Voter Form 6 Bihar 2025

Voter Enumeration Form 2025:पूरी जानकारी हिंदी में

बिहार विधानसभा चुनाव आयोग 2025 को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने वोटर एन्यूमरेशन फॉर्म 2025 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह आवेदन प्रक्रिया हर बार इलेक्शन से पहले जारी की जाती है इसमें जो भी नए वाटर जुड़ना चाहते हैं जुड़ सकते हैं या जो पहले से वाटर उत्तर है वह अपने वोटर आईडी कार्ड में सुधार कर सकते हैं जैसे कि नाम पता फोटो इत्यादि जैसी जानकारी को सही कर सकते हैं।

इस ब्लॉक पोस्ट में हम आपको विस्तार पूर्वक बताएंगे कि आप इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं वाटर इल्यूमिनेशन फॉर्म 2025 क्या है इसके लिए कौन पात्र है और इसके लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है। और इसमें लगने वाले जरूरी दस्तावेज कौन-कौन सी है यह सारी जानकारी इस पोस्ट में हम आपको विस्तार पूर्वक बताएंगे।

Voter Enumeration Form क्या है।

Voter Enumeration Form एक दस्तावेज है जो हर बार चुनाव प्रक्रिया से पहले जारी की जाती है इसमें जो भी नागरिक के पास वोटर आईडी कार्ड है वह अपने वोटर आईडी कार्ड में सुधार करवा सकते हैं यदि कोई नागरिक 18 वर्ष की उम्र से ज्यादा है तो वह इसमें अपना नाम जुड़वा सकते हैं

इस फॉर्म की मदद से कोई भी नागरिक अपना नया वोटर आईडी कार्ड बनवा सकता है क्या किसी नागरिक को अपने वोटर आईडी कार्ड में कोई सुधार करवाना है तो करवा सकते हैं यदि किसी नागरिक ने अपना स्थान परिवर्तन किया है तो वह अपना स्थान परिवर्तन नया पता इसमें जुड़वा सकते हैं यदि किसी नागरिक का नाम हटवाना है वोटर आईडी लिस्ट से तो नाम हटवा सकते हैं

Voter Enumeration Form कौन भर सकता है?

यह फॉर्म उन नागरिकों के लिए है।

  • जिसने 18 वर्ष की उम्र 1 जनवरी 2025 तक पूरी कर ली हो
  • जिनके वोटर आईडी कार्ड में कुछ गलती यहां हो
  • जो एक विधानसभा क्षेत्र से दूसरे विधानसभा क्षेत्र में गए हो
  • जिस किसी का नाम वोटर आईडी कार्ड लिस्ट से हटवाना

आवश्यक दस्तावेज

वोटर एन्यूमरेशन फॉर्म भारतीय समय आपको निम्न दस्तावेज की जरूरत हो सकती है।

जन्म वर्ष के अनुसार दस्तावेज़:

Birth YearDocuments Required
1 जनवरी 1987 से पहलेआधार कार्ड / पासपोर्ट / 10वीं की मार्कशीट / जन्म प्रमाणपत्र
1987–2004 के बीचस्वयं का जन्म प्रमाण + माता/पिता में से किसी एक का प्रमाण
2004 के बादस्वयं का जन्म प्रमाण + माता और पिता दोनों का प्रमाण
भारत से बाहर जन्मेभारतीय दूतावास से प्राप्त प्रमाणपत्र + नागरिकता प्रमाणपत्र (यदि लागू)

अन्य सामान्य दस्तावेज:

  1. पता प्रमाण (राशन कार्ड, बिजली बिल, किरायानामा आदि)
  2. पासपोर्ट साइज फोटो
  3. EPIC नंबर (यदि पहले से वोटर ID है)

वोटर एन्यूमरेशन महत्वपूर्ण तारीखें

  • फॉर्म भरने की अवधि– 25 जून – 26 जुलाई 2025
  • ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी– 1 अगस्त 2025
  • दावा व आपत्ति की अवधि– 1 अगस्त2025 – 1 सितंबर 2025
  • अंतिम वोटर लिस्ट जारीहै-30 सितंबर 2025

फॉर्म भरने की प्रक्रिया

ऑफलाइन प्रक्रिया:

  1. BLO का आगमन आपके क्षेत्र के Booth Level Officer (BLO) आपके घर आएंगे और एक प्री-प्रिंटेड फॉर्म देंगे जिसमें आपकी पुरानी जानकारी पहले से भरी होगी।
  2. जानकारी की जांच
    • नाम, पता, जन्म
    • तिथि, EPIC नंबर आदि की जांच करें
    • यदि कोई गलती है तो उसे सही करें
    • यदि नया नाम जोड़ना है (जैसे परिवार के नए सदस्य) तो उनका विवरण जोड़ें
  3. दस्तावेज़ दिखाना
    • जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, EPIC नंबर, पता प्रमाण आदि
    • BLO दस्तावेज़ों की जांच करेंगे और आवश्यकतानुसार फोटो भी लेंगे
  4. हस्ताक्षर और फोटोफॉर्म पर हस्ताक्षर करें
    • BLO आपकी पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न करेंगे
  5. फॉर्म जमा करना
    • फॉर्म BLO को सौंपें
    • BLO आपको एक पावती या संदर्भ संख्या देंगे जिससे आप बाद में स्थिति ट्रैक कर सकते हैं
  6. डिजिटल अपलोडिंग BLO फॉर्म को निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड करेंगे

ऑनलाइन प्रक्रिय

  1. पोर्टल पर जाएं वोटर सेवा पोर्टल खोलें और “Fill Enumeration Form Online” विकल्प चुनें
  2. लॉगिन करें
    • EPIC नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें
    • OTP के माध्यम से सत्यापन करें।
  3. फॉर्म डाउनलोड करें
    • “Download Enumeration Form” पर क्लिक करें
    • फॉर्म में पहले से भरी जानकारी दिखेगी
  4. जानकारी भरें / अपडेट करें
    • नाम, जन्मतिथि, पता, EPIC नंबर, माता-पिता का नाम
    • विधानसभा क्षेत्र और निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी चुनें
    • यदि नया नाम जोड़ना है तो “Add New Entry” विकल्प चुनें
  5. दस्तावेज़ अपलोड करें
    • स्कैन की गई फोटो
    • जन्म प्रमाणपत्र / आधार कार्ड
    • पता प्रमाण
    • हस्ताक्षर (सफेद पेपर पर नीले या काले पेन से)
  6. घोषणा अनुभाग भरें
    • अपनी नागरिकता की स्थिति चुनेंजैसे: “मैं भारत में 01.01.2003 से पहले जन्मा हूँ” या “मैं भारत में 1987–2004 के बीच जन्मा हूँ” आदि
  7. फॉर्म सबमिट करें
    • सभी जानकारी की दोबारा जांच करें
    • “Submit” पर क्लिक करें
    • एक रेफरेंस नंबर प्राप्त होगा
    • SMS द्वारा पुष्टि प्राप्त होगी

वोटर एन्यूमरेशन फॉर्म नहीं भरा तो क्या होगा?

  • आपका नाम वोटर लिस्ट से हटाया जा सकता है
  • आगामी आने वाले चुनाव में आप मतदान नहीं कर सकते हैं
  • वोटर आईडी कार्ड को आप पहचान पत्र के रूप में प्रस्तुत नहीं कर सकते हैं
Voter Service Portalvoters.eci.gov.in
Download the formDownload Form
Contact BLOFind BLO
Check the name in the voter listCheck Name

वोटर एन्यूमरेशन क्यों जरूरी है?

  • यह प्रक्रिया डुप्लीकेट एंट्री को पहचानने में मदद करता है
  • यह प्रक्रिया मिर्च मतदाताओं की जानकारी को हटाने में मदद करता है और सही जानकारी प्रस्तुत करता है।
  • यह प्रक्रिया नए मतदाताओं को जोड़ने और स्थानांतरित नागरिकों की जानकारी अपडेट करने के लिए जरूरी है।

FAQs:-

क्या वोटर एन्यूमरेशन फॉर्म ऑनलाइन भरा जा सकता है?

हां आप इसे voters.eci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।

BLO कौन होते हैं और उनकी भूमिका क्या है?

BLO का Full Form होता हैं Booth Level Officer जो मतदाता के घर-घर जाकर फॉर्म भरते हैं और जरूरी दस्तावेज एकत्र करते हैं

क्या EPIC नंबर जरूरी है?

यदि आपके पास पहले से वोटर आईडी कार्ड है तो आपके लिए एपिक आईडी जरूरी नहीं है नहीं मतदाता के लिए यह जारी किया जाएगा

क्या आधार कार्ड अनिवार्य है?

आधार कार्ड पहचान के लिए मान्य है लेकिन अनिवार्य नहीं है

conclusion:-

वोटर एन्यूमरेशन फॉर्म 2025 भरना हर नागरिक के लिए जिम्मेदारी है जो हमारे लोकतंत्र को मजबूती बनाए रखती है इसलिए सभी मतदाता गन अपने वोटर आईडी कार्ड को सत्यापित जाकर जरूर करवाए।

Scroll to Top