Rajasthan Staff Selection Board – RSSB ने ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer – VDO) ने 850 पदों के लिए भर्ती के लिए आधिकारिक सूचना जारी की हैं। जिसकी आवेदन प्रक्रिया 19 जून 2025 से 18 जुलाई 2025 के बीच की जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते है।
इस पोस्ट हम आपको इस पोस्ट से जुड़ी सभी जानकारी जैसे कि महत्वपूर्ण तिथि, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क जैसी जानकारी इसे पोस्ट में प्रदान करेंगे।
Post Details & Sector Wise Vacancies
इस पद लिए 850 पदों पर भर्ती की जाएगी।
- TSP क्षेत्र (अनुसूचित जनजाति क्षेत्र): 167 पद
- Non-TSP क्षेत्र (सामान्य क्षेत्र): 683 पद
Important Dates
3Notification issued | 18 june 2025 |
Online Application Start | 19 June 2025 |
Last Date | 18 July 2025 |
Exam (Probable) | 31 August 2025 |
Educational qualification
- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री प्राप्त की हो।
- कंप्यूटर योग्यता
- NIELIT द्वारा “O” लेवल प्रमाण पत्र
- कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)/DPCS कोर्स
- कंप्यूटर साइंस/एप्लिकेशन में डिप्लोमा
- RS-CIT प्रमाण पत्र (राजस्थान ज्ञान निगम द्वारा मान्य)।
Age Limit
01 जनवरी 2026 को आधार मानते हुए:
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 40 वर्ष
Application Fee
- सामान्य / OBC / EWS वर्ग: ₹600/-
- SC / ST / दिव्यांग: ₹400/-
- यदि एक बार SSO ID पर पंजीकरण हो चुका है, तो संशोधित शुल्क ₹300/- लागू होगा।
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
Selection Process
- Preliminary Examination (Prelims)
- Mains
- Document Verification
- Medical Test
Prelims Exam Pattern
Subject | Questions | Marks |
---|---|---|
General Knowledge | 50 | 100 |
Mathematics and Reasoning | 25 | 50 |
Computer and other subjects | 25 | 50 |
Total | 100 | 200 |
- परीक्षा की अवधि: 2 घंटे
- निगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती
Online Application Process
- अधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- SSO पोर्टल के माध्यम से लॉगिन करें या नया रजिस्ट्रेशन करें।
- “Recruitment Portal” में जाकर VDO भर्ती 2025 लिंक खोलें।
- आवेदन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरें, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
Important Instructions
- आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को अधिसूचना का पूरा अध्ययन करना चाहिए।
- SSO ID से संबंधित किसी भी समस्या के लिए ई-मित्र केंद्र की सहायता ली जा सकती है।
- एक से अधिक आवेदन करने पर केवल अंतिम पूर्ण आवेदन ही मान्य होगा।
Important Links
Apply Online | Click Here To Apply |
Notification Download | Click Here To Download |
Official Website | Click Here |
Join ![]() | Click Here To Join Telegram Chennal |
Join ![]() | Click Here To Join WhatsApp Chennal |
Share this:
- Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp
- Click to share on Telegram (Opens in new window) Telegram
- Click to share on X (Opens in new window) X
- Click to print (Opens in new window) Print
- More
- Click to email a link to a friend (Opens in new window) Email
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window) LinkedIn
- Click to share on Reddit (Opens in new window) Reddit
- Click to share on X (Opens in new window) X
- Click to share on Tumblr (Opens in new window) Tumblr
- Click to share on Pinterest (Opens in new window) Pinterest
- Click to share on Threads (Opens in new window) Threads