ISRO VSSC Technical Assistant Recruitment 2025

ISRO VSSC Technical Assistant Recruitment 2025-Full Detail

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अधीन विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC), तिरुवनंतपुरम ने Technical Assistant, Scientific Assistant और Library Assistant-A के पदों पर भर्ती के लिया ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया है। जो भी उमीदवार इसे पद के लिए आवेदन करना चाहते है वह 04 जून 2025 से 18 जून 2025 के बीच कर सकते हैं

इस पोस्ट से जुड़ी इंपोर्टेंट डेट्स, एप्लीकेशन फीस, आयु सीमा, वेकेंसी, सैलरी इत्यादि जैसी जानकारी इसे पोस्ट में बताए गए है।

Also Read:

ISRO VSSC Technical Assistant Recruitment 2025: Overview

Name of InstitutionISRO – VSSC (Vikram Sarabhai Space Centre)
Post NameTechnical Assistant, Scientific Assistant, Library Assistant
Total Post90+
Salary₹44,900 – ₹1,42,400/-
Application ModeOnline
Websitehttps://www.vssc.gov.in/

Vacancy Details

  • Technical Assistant
    • इलेक्ट्रॉनिक्स 27
    • मैकेनिकल 27
    • कंप्यूटर साइंस 04
    • केमिकल 06
    • ऑटोमोबाइल 01
    • सिविल 01
    • रेफ्रिजरेशन & AC 01

योग्यता: संबंधित विषय में फर्स्ट क्लास डिप्लोमा अनिवार्य है।

  • Scientific Assistant
    • फिजिक्स 01
    • केमिस्ट्री 01

योग्यता: संबंधित विषय में फर्स्ट क्लास ग्रेजुएशन डिग्री।

  • Library Assistant-A
    • ग्रेजुएशन + लाइब्रेरी साइंस में मास्टर्स डिग्री 01

Important Dates

  • आवेदन शुरू तिथि: 04.06.2025
  • आवेदन अंतिम तिथि: 18.06.2025

Age Limitations

उम्र 18.06.2025 तक

  • न्यूनतम उम्र: 18 वर्ष
  • अधितम उम्र: 35 वर्ष

Selection Process

ISRO VSSC Technical Assistant Recruitment 2025 की चयन प्रक्रिया 2 चरण में होगी।

  • Written Test
    • 80 मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQ)
    • समय: 90 मिनट
    • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक, गलत उत्तर पर 0.33 अंक की नेगेटिव मार्किंग।
  • Skill Test
    • केवल क्वालिफाइंग नेचर की होगी
    • न्यूनतम योग्यता अंक: UR/EWS के लिए 50/100, अन्य के लिए 40/100
    • मेरिट केवल लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर बनेगी।

Application Fee

  • सभी उम्मीदवारों के लिए: ₹750/-
    • रिफंड पॉलिसी:SC/ST, PwBD, महिला उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने पर पूरा पैसा वापस मिलेगा।
    • अन्य उम्मीदवारों को ₹500 रिफंड किया जाएगा (बैंक चार्ज कटने के बाद)।

How To Apply ISRO VSSC Technical Assistant Recruitment 2025

  • VSSC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। https://www.vssc.gov.in/
  • “Recruitment” Senction क्षेत्र में Advt No. VSSC-335 Link पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद मांगी जाने लगी सभी जानकारी को सही से भरे और सभी मांगी जाने वाली डॉक्युमेंट्स को अपलोड करे।
  • उसके बाद अपना Application Fees Pay करे।
  • जिसके बाद अपना आवेदन प्रपत्र प्रिंट कर रख ले।

Important Links

Apply OnlineClick Here To Apply
Applicants LoginClick Here To Login
Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChennalClick Here To Join Telegram Chennal
Join WhatsApp ChennalClick Here To Join WhatsApp Chennal

FAQs:- ISRO VSSC Technical Assistant Recruitment 2025

इस भर्ती में कुल कितने पद हैं?

इस भर्ती के माध्यम से 90 से अधिक पदों को भरा जाएगा

आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन की अंतिम तिथि 18 जून 2025 शाम 5 बजे तक है।

चयन प्रक्रिया क्या है?

•लिखित परीक्षा (MCQ – 80 प्रश्न)
•स्किल टेस्ट (केवल क्वालिफाइंग नेचर की)

Scroll to Top