BPSC Special School Teacher Vacancy 2025 Online Form

BPSC Special School Teacher Vacancy 2025 Online Form- Know the application process, eligibility and required dates

Bihar Public Service Commission (BPSC) ने वर्ष 2025 के लिए Special School Teacher पदों पर भर्ती आधिकारिक अधिसूचना जारी की है आवेदन प्रक्रिया 7279 पदों के लिए होगी। जिसकी आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई 2025 से लेकर 28 जुलाई 2025 के बीच होगी। यदि आप एक अच्छी सी सरकारी नौकरी की तलाश में रहती है आपके लिए एक अच्छा अफसर हो सकता है। सभी इच्छुक उम्मीदवार इस प्रक्रिया आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक अधिसूचना का जरूर पड़े जिसका लिंक नीचे दिया गया है। इस पोस्ट में हम आपको शैक्षणिक योगीतियां आयु सीमा जरूरी दस्तावेज और आवेदन कैसे करें या सभी जानकारी इस पोस्ट में विस्तार पूर्वक बताई गई है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ(Important Dates)

  • आवेदन शुरू:- 2 जुलाई 2025
  • अंतिम तिथि:- 28 जुलाई 2025
  • परीक्षा तिथि:- नवंबर/दिसंबर 2025 (संभावित)

आवेदन शुल्क (Application Fee)

BPSC Special School Teacher Vacancy के किए आवेदन करने के लिए कुछ शुल्क जमा करना होगा। ये शुल्क आपको आवेदन समापन के समय ऑनलाइन माध्यम से जमा होगा, किस वर्ग के लिए कितना शुल्क है नीचे बताया गया है।

  • सामान्य / अन्य राज्य- ₹750/-
  • SC / ST / महिला / दिव्यांग- ₹200/-
  • बायोमेट्रिक शुल्क (यदि आधार नहीं है)- ₹200/- अतिरिक्त

आयु सीमा( Age Limitations)

BPSC Special School Teacher Vacancy क्या आवेदन के लिए आपको आयु सीमा को पूरा करना कि जिसकी आयु सीमा 1 अगस्त 2025 तक न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष है वैसे ही उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 37 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता( Education Qualification)

कक्षा 1 से 5 के लिए:

  • 10+2 (इंटरमीडिएट) में न्यूनतम 50% अंक
  • D.El.Ed. in Special Education या समकक्ष डिप्लोमा
  • RCI (Rehabilitation Council of India) से वैध पंजीकरण
  • BSSTET 2023 (Paper I)
  • उत्तीर्णक्रॉस-डिसेबिलिटी में 6 महीने का प्रशिक्षण

कक्षा 6 से 8 के लिए:

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (50% अंक)
  • B.Ed. in Special Education या समकक्ष डिप्लोमा
  • वैध RCI पंजीकरण
  • BSSTET 2023 (Paper II)
  • उत्तीर्णक्रॉस-डिसेबिलिटी में 6 महीने का प्रशिक्षण

जरूरी दस्तावेज( Important Documents)

BPSC Special School Teacher Vacancy के ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करते समय आपको यह दस्तावेज अपलोड करने होंगे इसलिए आप इसको पहले से ही साथ ले जाए या स्कैन कर मोबाइल या कंप्यूटर में रखना जिससे आपको आवेदन करने में आसानी होगी।

  • पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर (स्कैन)
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10वीं, 12वीं, स्नातक)
  • स्पेशल एजुकेशन डिप्लोमा / B.Ed. सर्टिफिकेट
  • RCI पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • BSSTET 2023 का प्रमाण
  • आधार कार्ड या अन्य वैध पहचान पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  1. लिखित परीक्षा (MCQ आधारित)
  2. दस्तावेज़ सत्यापन
  3. मेरिट लिस्ट (लिखित परीक्षा के आधार पर)

👉 कोई इंटरव्यू नहीं होगा।

How to apply BPSC Special School Teacher Vacancy 2025?

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: bpsc.bih.nic.in
  • “Special School Teacher Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें
  • मोबाइल नंबर और ईमेल से रजिस्ट्रेशन करें
  • आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें
  • कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें

Total Posts

ClassTotal Posts
Class 1-55534
Class 6-81745
Total7279

Important Links

Apply OnlineLink Activated on 02.07.2025
Official NotificationClick Here To Download
Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChennalClick Here To Join Telegram Chennal
Join WhatsApp ChennalClick Here To Join WhatsApp Chennal

Conclusion:

BPSC Special School Teacher Recruitment 2025 आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई 2025 से शुरू होगी ऐसी उम्मीदवार जो शिक्षक बनना चाहते हैं वह उनके लिए एक अच्छा अफसर हो सकता है। यदि आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन कर सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में विस्तार पूर्वक बताई गई है।

Fast2UPDATE पर हम आपको हर अपडेट सबसे पहले और आसान भाषा में देने की कोशिश करते हैं। अगर यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें!

Scroll to Top