भारतीय वायुसेना (IAF) ने AGNIVEERVAYU INTAKE 02/2026 के अंतर्गत 4 वर्षीय वायु सेवा की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है जो भी अविवाहित पुरुष या महिलाएं हैं वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं जिसकी आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 के बीच चलेगी। जो भी उम्मीदवार इस पार्टी के लिए आवेदन करने में इच्छुक है वह आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया योगिता आयु सीमा सैलरी इत्यादि जानकारी इस पोस्ट में बताई गई है जिसकी मदद से आपको इस पद के लिए आवेदन करने में सहायता मिलेगी।
Table of Contents
भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती 02/2026 के लिए आवेदन शुरू
भारतीय वायु सेवा AGNIVEERVAYU क्या भारती के लिए अधिकारी का अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसकी आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से लेकर 31 जुलाई 2025 के बीच चलेगी जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं आवेदन कर सकते हैं जिसकी अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष तक है उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन? (Eligibility Criteria)
आयु सीमा:
उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2005 से 2 जनवरी 2009 के बीच होनी चाहिए, उम्मीदवार की भर्ती के समय अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। मेरी भारती की सीमाएं उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से ऊपर हो जाती है तो उसका चयन नहीं होगा।
वैवाहिक स्थिति:
केवल अविवाहित उम्मीदवार ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
महिलाओं को 4 वर्षीय कार्यकाल में गर्भवती नहीं होने की शपथ देनी होगी।
शैक्षणिक योग्यता:
विज्ञान विषय के लिए
10+2/इंटरमीडिएट परीक्षा मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश के साथ कम से कम 50% अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
या
तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा (उल्लेखित ब्रांचों में) के साथ 50% अंक।
नॉन-साइंस विषय के लिए
किसी भी स्ट्रीम से 10+2/इंटरमीडिएट में कम से कम 50% अंकों के साथ पास
या
दो साल का वोकेशनल कोर्स 50% अंकों के साथ।
शारीरिक और चिकित्सा मानक (Medical Standards)
- ऊंचाई: पुरुष/महिला दोनों के लिए न्यूनतम 152 सेमी
- छाती: पुरुषों के लिए न्यूनतम 77 सेमी + 5 सेमी फुलाव
- दांत: कम से कम 14 डेंटल पॉइंट्स
- दृष्टि: 6/12 प्रत्येक आंख, चश्मे से सुधारी जा सके; LASIK/PRK नहीं चलेगा
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
Phase I: ऑनलाइन परीक्षा
- सिलेबस अनुसार पेपर के प्रकार:
- Science Subjects: 60 मिनट | फिजिक्स, मैथ्स, इंग्लिश
- Other than Science Subjects: 45 मिनट | इंग्लिश, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस
- दोनों विषयों के लिए: 85 मिनट
- नेगेटिव मार्किंग: 0.25 अंक कटेंगे गलत उत्तर पर
Phase II: फिजिकल टेस्ट और एडाप्टेबिलिटी टेस्ट
- 1.6 KM रन:
- पुरुष: 7 मिनट
- महिला: 8 मिनट
- PFT-II एक्सरसाइज:
- पुरुष: 10 पुश-अप, 10 सिट-अप, 20 स्क्वाट
- महिला: 10 सिट-अप, 15 स्क्वाट
- पुरुष: 10 पुश-अप, 10 सिट-अप, 20 स्क्वाट
Phase III: मेडिकल टेस्ट
ब्लड टेस्ट, यूरिन, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड (महिलाओं के लिए), ECG, आदि
वेतन और भत्ते (Salary, Allowance & Benefits)
Years | Monthly Salary | In Hand Amount 70% | Seva Nidhi |
---|---|---|---|
1st | ₹30,000 | ₹21,000 | ₹18,000 |
2nd | ₹33,000 | ₹23,100 | ₹19,000 |
3rd | ₹36,500 | ₹25,550 | ₹21,900 |
4th | ₹40,000 | ₹28,000 | ₹24,000 |
अन्य फायदे
- स्किल सर्टिफिकेट चार साल के बाद मिलेगा
- चिकित्सा और CSD सुविधा चार साल तक
- बीमा कवर: ₹48 लाख
- NDA/AFCAT में 3 बार आवेदन की अनुमति
महत्वपूर्ण तिथियाँ
Online Registration | 11 July- 30 July 2025 |
Exam Date | 25 September 2025 |
PSL | 15 May 2026 |
Enrollment List | 01 June 2026 |
आवेदन कैसे करें?
- Step 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- सबसे पहले उम्मीदवार को वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा:👉 https://agnipathvayu.cdac.in—✅
- Step 2: Registration करें
- “Candidate Login” पर क्लिक करें और फिर “New User? Register” लिंक चुनें।
- मांगी गई जानकारी भरें जैसे:नाम (Name), जन्म तिथि (Date of Birth), मोबाइल नंबर, ईमेल ID
- आधार नंबर (J&K, लद्दाख, असम, मेघालय को छोड़कर बाकी सभी के लिए अनिवार्य)
- OTP के माध्यम से मोबाइल नंबर और ईमेल वेरिफाई करें।
- एक User ID और Password जेनरेट होगा, जिसे सुरक्षित रखें।—
- Step 3: Online Application Form भरें
- Login करके “Fill Application Form” पर क्लिक करें।
- फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें:
- व्यक्तिगत विवरण (नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि आदि)
- शैक्षणिक विवरण (10वीं/12वीं/डिप्लोमा के अंक)
- डोमिसाइल और COAFP की जानकारी
- परीक्षा केंद्र के लिए 5 पसंदीदा शहर चुनें—
- Step 4: दस्तावेज़ अपलोड करें
- उम्मीदवार को निम्नलिखित डोक्युमेंट्स निर्धारित फॉर्मेट में अपलोड करने होंगे:
- दस्तावेज़ साइज लिमिट विवरण
- पासपोर्ट साइज़ फोटो-10-100 KB
- हस्ताक्षर 10-100 KB
- हाथ का अंगूठे का निशान-10-100 KB
- 10वीं प्रमाणपत्र- PDF FORMAT
- 12वीं/डिप्लोमा/वोकेशनल कोर्स की मार्कशीट PDF FORMAT
- COAFP प्रमाणपत्र PDF FORMAT
- Step 5: परीक्षा शुल्क का भुगतान करें
- एग्जाम फीस: ₹550 + GST
- भुगतान का तरीका:डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग पेमेंट सफल होने पर ट्रांजैक्शन आईडी सेव करें।
- Step 6: फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट निकालें
- फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी जानकारी की अच्छे से जांच करें।
- सफल सबमिशन के बाद एक Application ID जेनरेट होगी।
- आवेदन फॉर्म और फीस रसीद का कलर प्रिंटआउट निकालें, जो Phase-II में उपयोग होगा।
Useful Links
Apply Online | Click Here To Apply |
Candidate Login | Click Here To Login |
Notification Download | Click Here To Download |
Official Website | Click Here |
Join ![]() | Click Here To Join Telegram Chennal |
Join ![]() | Click Here To Join WhatsApp Chennal |
Conclusion:
जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश में है उसके लिए अग्नि वीर वायु सेवा एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है इस पोस्ट में विस्तार पूर्वक बताई गई है इसकी चयन प्रक्रिया में क्या-क्या क्राइटेरिया होनी चाहिए इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन करने में मदद मिलेगी।
FAQs:
Agniveer Vayu 02/2026 के लिए आवेदन कब से शुरू है?
आवेदन 11 जुलाई 2025 से शुरू होकर 31 जुलाई 2025 तक चलेंगे।
क्या लड़कियां भी आवेदन कर सकती हैं?
हां, अविवाहित महिला उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए पात्र हैं। उन्हें चार साल की सेवा अवधि में गर्भवती नहीं होने की शपथ देनी होगी।
Agniveer Vayu की उम्र सीमा क्या है?
जन्म तिथि 02 जुलाई 2005 से 02 जनवरी 2009 के बीच होनी चाहिए। चयन के समय अधिकतम उम्र 21 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Share this:
- Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp
- Click to share on Telegram (Opens in new window) Telegram
- Click to share on X (Opens in new window) X
- Click to print (Opens in new window) Print
- More
- Click to email a link to a friend (Opens in new window) Email
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window) LinkedIn
- Click to share on Reddit (Opens in new window) Reddit
- Click to share on X (Opens in new window) X
- Click to share on Tumblr (Opens in new window) Tumblr
- Click to share on Pinterest (Opens in new window) Pinterest
- Click to share on Threads (Opens in new window) Threads